Strict Action Against Employees Involved in Illegal Construction in Moradabad अवैध निर्माण में लिप्त कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsStrict Action Against Employees Involved in Illegal Construction in Moradabad

अवैध निर्माण में लिप्त कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Moradabad News - मुरादाबाद में अवैध निर्माण में लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नवागत एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पारदर्शिता और जवाबदेही की बात की। उन्होंने ईमानदारी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 24 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
अवैध निर्माण में लिप्त कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

मुरादाबाद। अवैध निर्माण में लिप्त कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। योजनाएं सिर्फ फाइलों में नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए। प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। यह बात नवागत एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद कही। संपूर्ण प्राधिकरण कार्यालय का भ्रमण कर कार्यप्रणाली को भी करीब से परखा। अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें ईमानदारी और समयबद्धता के साथ शासन की प्राथमिकताओं पर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि महानगर के सुनियोजित और समग्र विकास के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। शहर की भौतिक एवं सामाजिक संरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। उन्होंने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के तीनों जोन की कार्यशैली की समीक्षा की। जोन प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्राधिकरण की सचिव अंजूलता, सम्पत्ति अधिकारी अरुण कुमार शर्मा, नगर नियोजक अमित कादियान और एक्सईएन विद्युत पूरन कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।