State Employee Union Conference and Elections Held in Varanasi अखिलेश सिंह बने अध्यक्ष और राकेश जिला मंत्री, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsState Employee Union Conference and Elections Held in Varanasi

अखिलेश सिंह बने अध्यक्ष और राकेश जिला मंत्री

Varanasi News - वाराणसी में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव हुआ। इसमें अखिलेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, इंद्रेश मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह को जिला मंत्री और अरुण कुमार मौर्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 24 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
अखिलेश सिंह बने अध्यक्ष और राकेश जिला मंत्री

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव गुरुवार को सिंचाई विभाग के सिगरा स्थित संघ भवन में हुआ। इसमें अखिलेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, इंद्रेश मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह को जिला मंत्री, अरुण कुमार मौर्य को सम्प्रेक्षक चुना गया। प्रांतीय महामंत्री अतुल मिश्र ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

इससे पहले मुख्य अतिथि एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि कर्मचारी समाज अपने हक-हकूक के लिए जागरूक नहीं हुआ तो सरकारें कर्मचारियों का भविष्य बरबाद करने पर उतारू हैं। ऐसे में कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान जनपद अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्य काल की समीक्षा करते हुए संगठन को हमेशा सिर-आंखों पर रखने का संकल्प दिलाया। इस दौरान पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।