Former Minister Kumar Sarvjeet Questions Government s Handling of Water Crisis in Gaya बोधगया विधायक ने जल संकट गहराने पर चिंता जाहिर की, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFormer Minister Kumar Sarvjeet Questions Government s Handling of Water Crisis in Gaya

बोधगया विधायक ने जल संकट गहराने पर चिंता जाहिर की

पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने गया जिले में जल संकट को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने से पानी की कमी गंभीर हो गई है, विशेषकर गरीब और दलित समुदायों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
बोधगया विधायक ने जल संकट गहराने पर चिंता जाहिर की

पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने गुरुवार को मस्तीपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गया जिले में विकराल होते जल संकट को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि गया जिला एक पहाड़ी और सूखाग्रस्त इलाका है। जहां गर्मी की शुरुआत से ही जल संकट गहराने लगता है। इस बार अप्रैल महीने में ही तापमान काफी बढ़ जाने से हालात और भी गंभीर हो गया है। विधायक ने कहा कि विशेषकर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले गरीब, दलित और अन्य समुदायों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नल-जल योजना के अंतर्गत उनके द्वारा अनुशंसित 17 पंचायतों के 163 वार्डों में पिछले वर्ष ही संविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी। लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हुआ है। बोधगया, टनकुप्पा और फतेहपुर प्रखंडों के कई गांवों और टोलों में स्वीकृत योजना कागज में ही सिमट कर रह गयी है। विधायक ने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और पंचायती राज विभाग की निष्क्रियता के कारण पहले से चालू योजना भी रख-रखाव के अभाव में मृतप्राय हो गयी है।

कार्यबल और तकनीकी कर्मचारियों की है कमी

विधायक ने कहा कि विभागों के पास पर्याप्त कार्यबल और तकनीकी कर्मचारियों की कमी है। जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी देरी हो रही है। डीएम से विधायक ने मांग करते हुए कहा कि सभी खराब चापाकलों और नल-जल योजनाओं की तत्काल मरम्मत कराई जाए। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। सभी बीडीओ को निर्देशित किया जाए कि वे अपने क्षेत्रों में जलापूर्ति की साप्ताहिक समीक्षा करें और आवश्यक विभागीय सहयोग से समाधान सुनिश्चित कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।