90 Blood Donors Participate in Human Unity Camp Save Lives शिविर सह मानव एकता समागम में 90 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News90 Blood Donors Participate in Human Unity Camp Save Lives

शिविर सह मानव एकता समागम में 90 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

शिविर सह मानव एकता समागम में 90 रक्तवीरों ने किया रक्तदानशिविर सह मानव एकता समागम में 90 रक्तवीरों ने किया रक्तदानशिविर सह मानव एकता समागम में 90 रक्तवीरों ने किया रक्तदानशिविर सह मानव एकता समागम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
शिविर सह मानव एकता समागम में 90 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

शिविर सह मानव एकता समागम में 90 रक्तवीरों ने किया रक्तदान संत निरंकारी मिशन के प्रतिनिधियों ने किया सहयोग कहा रक्तदान महादान, बचाएं दूसरों की जिंदगी फोटो : ब्लड कैंप : रहुई प्रखंड के पतासंग संत निरंकारी सत्संग भवन में गुरुवार को शिविर में रक्तदान करते रक्तवीर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रहुई प्रखंड के पतासंग संत निरंकारी सत्संग भवन में गुरुवार को शिविर में 90 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस रक्त दान शिविर सह मानव एकता समागम में रक्तवीरों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें संत निरंकारी मिशन के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया। मिशन के केंद्रीय ज्ञान प्रचारक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा रक्तदान महादान है। रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाएं। जो काम विज्ञान नहीं कर पाया, वह काम सतगुरु का ब्रह्मज्ञान कर रहा है। ब्रह्मज्ञान प्राप्त करना संसार के हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है। रक्त दान कर हम किसी के प्रति एहसान नहीं करते हैं। बल्कि, यह हमारा मानवीय दायित्व है। संत निरंकारी मिशन विश्व के कोने-कोने में रक्त दान शिविर लगाकर जरूरतमंदो को रक्त देकर जीवन दान दे रहा है। जिला संयोजक डॉ. उपेन्द्र कुमार ने कहा संत निरंकारी कोई धर्म या सम्प्रदाय नहीं, बल्कि यह मर्यादित जीवन जीने की एक पद्धति है। रक्तदान में मिली 45 यूनिट रक्त सदर अस्पताल को तो शेष 45 यूनिट रक्त पटना को दी गयी। मौके पर दिनेश कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, जनार्दन प्रसाद व अन्य ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।