नेशनल हाईवे की जमीन पर कब्जा कर बनाया मकान!
नेशनल हाईवे की जमीन पर कब्जा कर बनाया मकान!नेशनल हाईवे की जमीन पर कब्जा कर बनाया मकान!नेशनल हाईवे की जमीन पर कब्जा कर बनाया मकान!नेशनल हाईवे की जमीन पर कब्जा कर बनाया मकान!

नेशनल हाईवे की जमीन पर कब्जा कर बनाया मकान! जनता दरबार में उठा हाईवे अतिक्रमण का मामला डीएम ने दिए सख्त निर्देश, भू-माफिया पर होगी कार्रवाई बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीएम शशांक के दैनिक जनता दरबार में 32 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। इनमें से कई मामलों में मौके पर ही समाधान का निर्देश दिया गया, जबकि गंभीर मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। जनता दरबार में नेशनल हाईवे की जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान निर्माण का गंभीर मामला सामने आया। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। बताया गया कि कुछ भू-माफिया द्वारा सड़क किनारे सरकारी भूमि पर कब्जा जमाकर पक्के मकान खड़े कर दिए गए हैं। मृत्यु प्रमाण पत्र में जन्मतिथि सुधार का मामला लोक शिकायत पदाधिकारी को सौंपा गया। जमीन से बेदखली के मामले में जिला लोक शिकायत कार्यालय को सुनवाई का आदेश दिया। पईन की खुदाई व निजी जमीन में बह रहे नाले के पानी को रोकने की मांग पर कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान नहीं मिलने की शिकायत पर डीडीसी को पहल का आदेश दिया गया। शौचालय अनुदान नहीं मिलने पर भी डीडीसी से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया। खरीदी गई जमीन पर अवैध कब्जा मामले में गिरियक सीओ व थानाध्यक्ष को संयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिकायतों की सुनवाई कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।