पहलगांव में आंतकी हमले के बाद कोडरमा पुलिस अलर्ट मोड में
जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कोडरमा पुलिस ने अलर्ट मोड में जाने का निर्णय लिया है। एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और किसी भी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद कोडरमा पुलिस भी अलर्ट मोड में है। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पहलगाम में आंतकी हमलों को देखते हुए कोडरमा में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जबकि अटैक को लेकर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन पर भी पुलिस अपनी नजर बनाए रखा है। दो सामुदायों के बीच पूर्व में जहां भी तनाव हुआ है, वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए पुलिस की सक्रियता उन क्षेत्रों में बढाई गई है। एसपी ने बताया कि कोई भी विदेशी नागरीक पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखे हुए है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दिया गया है। सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सामुदाय के लोगों को विशवास में लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। खुफिया विभाग भी मामले में सक्रिय भूमिका में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।