52 हज यात्रियों का लगाया गया टीका
इस वर्ष हज पर जाने वाले 132 यात्रियों में से 52 को ढाका जामा मस्जिद में स्वास्थ्य शिविर के दौरान टीका दिया गया। पहले से 80 यात्रियों को टीका लगाया गया था। पोलियो, इन्फ्लूएंजा और मेंजाइटिस के खिलाफ...

सिकरहना, निज संवाददाता। इस वर्ष हज पर जाने वाले 132 हज यात्रियों में से 52 हज यात्रियों को विभन्नि प्रकार की बीमारियों से बचाव को लेकर गुरुवार को ढाका जामा मस्जिद में शिविर लगाकर टीका दिया गया। 80 हज यात्रियों को टीका पूर्व में मोतिहारी में लग चुका है। बिहार राज्य हज कमेटी के ट्रेनर मन्हिाजुल हक चम्पारणी ने बताया कि जिन बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया गया उनमें पोलियो, इन्फ्लूएंजा व मेंजाइटिस के टीका शामिल थे। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कुमारी प्रीति पायल के देखरेख में टीका देने के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मी मौजूद थे। इसमें डॉ. जावेद, जीएनएम मो. जफर, मो मोबिन आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिहार के हज यात्री केवल बिहार से ही नहीं बल्कि कलकत्ता, दल्लिी, लखनऊ, मुंबई, बंगलौर से भी उड़ान भरेंगे। इस सप्ताह हज कमेटी द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हज यात्रियों को हज के अरकान के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर इमाम नजरुल मोबिन नदवी, सचिव डॉ. शमीम, हाजी चुन्नू, डॉ. हसीन, हाजी शमीम अख्तर उर्फ छोटे आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।