अररिया : पाकिस्तानी दूतावास को करें बंद
फारबिसगंज में पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास बंद करने की मांग तेज हो गई है। नागरिक समाज के अध्यक्ष सूर्यनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि नेपाल को आतंक के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश देना...
फारबिसगंज, निज संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास बंद करने की पुरजोर मांग उठने लगी है। इसको लेकर प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी आदि का दौर जारी है । आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा रहे नागरिक समाज के अध्यक्ष सूर्यनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि नेपाल एक हिंदू बाहुल्य राष्ट्र है। ऐसे आतंकी हमले के खिलाफ हमें स्पष्ट और कठोर संदेश देना चाहिए । पाकिस्तान दूतावास को बंद कर स्पष्ट कर देना चाहिए कि आतंक के खिलाफ नेपाल भी खड़ा है। इधर घुसपैठ की आशंका को देखते हुए नेपाल आर्म्स फोर्स ने भारत नेपाल सीमा पर अपनी निगेहबानी बढ़ा दी है। मोरंग जिला प्रशासन ने भी सीमा क्षेत्र में नियमित गस्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों की कड़ी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।