Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKoderma Schools Adjust Timings Due to Rising Heat Classes Start Early
गर्मी के कारण स्कूलों में बदला समय
कोडरमा में बढ़ती गर्मी के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। केजी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक और कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 25 April 2025 02:16 AM

कोडरमा। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोडरमा समेत राज्य में संचलित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित, निजी स्कूलों में केजी से क्लास आठवीं की कक्षाएं सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक और क्लास नवीं से 12 वीं तक की कक्षाएं सुबह सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया गया। निजी स्कूलों का संचालन संबंधित स्कूल के दिशा- निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम और प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। यह आदेश 26 अप्रैल के प्रभाव से लागू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।