जीविका को सशक्त बनाने को दिये एक हजार करोड़
सरकार महिलाओं की आय बढ़ाने और स्व-रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। पीएम ने जीविका दीदियों के योगदान की सराहना की और बताया कि बिहार में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को 1,000...

मधुबनी। सरकार महिलाओं की आय बढ़ाने व स्व-रोजगार के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। पीएम ने कहा कि जीविका दीदी ने कई महिलाओं के जीवन को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को लगभग 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी है। यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को और मजबूत करेगा और देश भर में 3 करोड़ लखपती दीदियों को बनाने के लक्ष्य में योगदान देगा। गांवों के विकास से देश व राज्य विकसित होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने पिछले एक दशक में नई गति प्राप्त की है। गांवों ने गरीबों, सड़कों, गैस कनेक्शन, पानी के कनेक्शन और शौचालय के लिए घरों के नर्मिाण को देखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मजदूरों,किसानों,गाड़ी और दुकानदारों को लाभान्वित करते हुए, उन्हें आय के लिए नए रास्ते प्रदान करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे विशेष रूप से उन समुदायों को लाभ हुआ है जन्हिें पीढ़ियों से वंचित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।