Fraudster Convinces Woman to Pay for Housing Scheme Steals 2000 Rupees मोहम्मदी की महिला से आवास के नाम पर ठगी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFraudster Convinces Woman to Pay for Housing Scheme Steals 2000 Rupees

मोहम्मदी की महिला से आवास के नाम पर ठगी

Shahjahnpur News - मोहम्मदी की एक महिला दवा लेने आई थी, जहाँ एक जालसाज ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर 2000 रुपए ठग लिए। महिला ने जालसाज को पैसे और अपने दस्तावेज दिए, लेकिन जब उसने फोन किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
मोहम्मदी की महिला से आवास के नाम पर ठगी

खुटार,संवाददाता। दवा लेने आई मोहम्मदी की महिला से आवास दिलाने के नाम पर खुटार के बंडा रोड पर एक जालसाज ने दो हजार रुपए ठग लिए। जालसाज को फोन स्विच ऑफ आने पर महिला को ठगी का एहसास हुआ। महिला ने थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग की। गुरुवार को जिला लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव असौआ निवासी देववती खुटार में निजी डाक्टर के पास अपनी दवा लेने आई थी। वह अटल चौक से बंडा रोड जा रही थी, उसे एक अनजान व्यक्ति मिला। उसने स्वयं को कैहमरिया गांव निवासी बताया। जालसाज देववती से कहने लगा वह उसको भलीभांति जानता है। और उसे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिला सकता है। लेकिन उसके एवज में 16 हजार रुपए देने होंगे। महिला उसके झांसे में आ गई। महिला के पास दो हजार रुपए थे। जो उसने जालसाज को दे दिए। साथ में अपना आधार कार्ड और तीन फोटो भी दिए। जालसाज ने अपना मोबाइल नंबर महिला को दिया। जालसाज के जाने के बाद महिला ने उसका फोन लगाया जो स्विच ऑफ था। तब महिला को ठगी का एहसास हुआ। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।