मांगों को लेकर रसोइयां संघ ने किया शहर में प्रदर्शन
मांगों को लेकर रसोइयां संघ किया शहर में प्रदर्शन मांगों को लेकर रसोइयां संघ किया शहर में प्रदर्शन

मांगों को लेकर रसोइयां संघ ने किया शहर में प्रदर्शन मानदेय 10 हजार करने और सरकारी सेवक घोषित करने की मांग 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, जल्द पूरा करने की उठायी मांग फोटो 24 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट के समीप प्रदर्शन करते रसोईयां संघ के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य विद्यालय रसोईयां संघ एक्टू के बैनर तले गुरुवार को शहर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। शहर के पटेल चौक से जुलुस की शक्ल में रसोईयां लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे और कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। संघ के जिला संयोजक कमलेश प्रसाद ने कहा कि रसोईयां को साल में मात्र 10 माह का मामूली मानदेय दिया जाता है और स्कूल की साफ-सफाई से लेकर सारा काम कराया जाता है। कई सालों से रसोईयां के मानेदय में एक रुपया की बढ़ोतरी नहीं की गई है। अब सरकार कई जिलों में एनजीओ के माध्यम से स्कूलों में खाना भेजकर रसोईयों के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। प्रदर्शन के बाद डीएम को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मानदेय 10 हजार करने, एमडीएम से एनजीओ को बाहर करने, साल में 12 माह का मानदेय देने, चतुर्थवर्गीय कर्मी का दर्जा देने आदि की मांग की गई। कमलेश प्रसाद की अगुवाई में इस आंदोलन में कुमारी सुधा सिंह, नीलम देवी, बेबी देवी सहित अन्य रसोईयों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।