Diphtheria Vaccination Campaign Launched in Sitapur for School Children कक्षा पांच से 10 तक बच्चों को लगा डिप्थीरिया, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsDiphtheria Vaccination Campaign Launched in Sitapur for School Children

कक्षा पांच से 10 तक बच्चों को लगा डिप्थीरिया

Sitapur News - सीतापुर में 24 अप्रैल से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में कक्षा 5 और 10 के बच्चों को डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीडी का टीका लगाया जाएगा। यह अभियान 10 मई तक चलेगा और इसे विश्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 24 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
कक्षा पांच से 10 तक बच्चों को लगा डिप्थीरिया

सीतापुर, संवाददाता। डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार 24 अप्रैल से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सभी ब्लाक एवं शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के कक्षा पांच और कक्षा 10 के बच्चों को डिप्थीरिया (गलघोंटू) से बचाव के लिए टीडी का टीका लगाया जाएगा। यह अभियान आगामी 10 मई तक चलाया जाएगा। हर साल 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जाता है। इस बार इसे पखवारे के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत 24 अप्रैल से 10 मई के बीच में स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि डिप्थीरिया एक संक्रामक बीमारी है जो कि बैक्टीरिया के कारण होती है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता और एएनएम को भी निर्देश दिए गये हैं कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर टीडी टीकाकरण से पहले अभिभावकों को मोबिलाइज करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. इमरान अली ने बताया कि डिप्थीरिया का बैक्टीरिया नाक और गले की श्लेष्मा झिल्ली को प्रभावित करता है। संक्रमण के दो से चार दिनों के बाद ही इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।