छात्र - छात्राओं को किया गया सम्मानित
छात्र - छात्राओं को किया गया सम्मानित छात्र - छात्राओं को किया गया सम्मानित छात्र - छात्राओं को किया गया सम्मानित

छात्र - छात्राओं को किया गया सम्मानित फोटो 24 शेखपुरा 03 - प्रशस्ति पत्र के साथ छात्र - छात्राएं शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। धारी विकास मंच की ओर से शहर के एक निजी सभागार में समारोह कर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में साल 2025 में मैट्रिक, इंटर, स्नातक की परीक्षाओं और खेलकूद व संगीत में उत्कृष्ट करने वाले कुल 60 छात्रों और 40 छात्राओं को मेडल, डायरी और प्रशस्ति पत्र देकर मंच की ओर से सम्मानित किया गया। एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को सम्मानित किया गया। मंच के मीडिया प्रभारी अरविंद आनंद ने बताया कि वही हाल में लगे नौकरी करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि धारी समाज काफी पीछे है। यदि समाज को आगे आना है तो शिक्षा को अपनाना होगा। समारोह में डाॅ0 रणवीर कुमार, राजकिशोर कुमार, चंद्रशेखर आजाद स्नेही, अमिताभ कुमार एवं प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में मंच से जुड़े लोगों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।