हाईकोर्ट की टीम ने हिलसा उपकारा का किया निरीक्षण
हाईकोर्ट की टीम ने हिलसा उपकारा का किया निरीक्षण हाईकोर्ट की टीम ने हिलसा उपकारा का किया निरीक्षण हाईकोर्ट की टीम ने हिलसा उपकारा का किया निरीक्षण

हाईकोर्ट की टीम ने हिलसा उपकारा का किया निरीक्षण बंदियों से मिलकर समस्याएं जानी, सहयोग का दिया भरोसा फोटो 24हिलसा01-हिलसा उपकारा का निरीक्षण करते हाईकोर्ट की नामित अधिवक्ताओं की टीम। हिलसा, निज प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायलय के निर्देश पर पटना हाईकोर्ट की विधिक सेवा समिति द्वारा नामित अधिवक्ताओं की टीम ने बुधवार को हिलसा उपकारा का निरीक्षण किया। टीम में शामिल अधिवक्ता सोनी कुमारी, प्रोनोति सिंह, दीपाली गुप्ता, शिल्पी केशरी, प्रतिमा सिंह, राहुल राठौर के अलावे पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिंह व प्रमोद कुमार सिंह ने उपकारा के हर वार्ड में जाकर बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। टीम में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि अभियान के तहत वैसे बंदी, जो किसी कारणवश सर्वोच्च न्यायालय में जमानत याचिका अथवा अपील नहीं कर सकते हैं और वह निःशुल्क विधिक सेवा का लाभ लेकर सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति की ओर से निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। उनके आवेदन को उच्चतम न्यायालय में फाइल कराने में सहयोग किया जायेगा। दौरान उपकारा के बंदियों को कानून प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ वैसे बंदी जो पैसे के अभाव में अपने केस में पैरवी करने में असक्षम है, उन्हें मुफ्त में कानूनी सहायता देने की बात कही। जेल अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उपकारा में कुल 190 बंदी हैं, जिसमें 11 महिलाएं शामिल हैं। उपकारा में विभिन्न मामलों में कुल 14 बंदी सजाप्ता भी हैं। सर्वोच्च न्यायलय के निर्देश पर हाईकोर्ट के नामित अधिवक्ताओं की टीम द्वारा उपकारा में संसिमित बंदियों से मुलाकात कर विधिक सेवा समिति द्वारा उन्हें न्याय प्रक्रिया में सहयोग करने का भरोसा दिया गया। मौके पर जेल प्रभारी उपाधीक्षक अनिल कुमार, सहायक अधीक्षक अरुण दास, लिपिक आशुतोष कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, डॉ सहना , सलमान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।