ISIS Kashmir Threatens Indian Cricketer Gautam Gambhir via Email भारतीय कोच गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsISIS Kashmir Threatens Indian Cricketer Gautam Gambhir via Email

भारतीय कोच गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी

ई-मेल के जरिये भाजपा के पूर्व सांसद को आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर के नाम से धमकी दी गई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय कोच गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी

- ईमेल के जरिये आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर के नाम से धमकी दी गई नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को ईमेल के जरिये आईएसआईएस कश्मीर के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गंभीर की तरफ से दी गई शिकायत में धमकी के बाद उनके परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की गुजारिश की गई है। साइबर सेल की टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। ई-मेल ट्रैक करने के लिए तकनीकी विश्लेषण जारी है। गौतम गंभीर के कार्यालय की ओर कहा गया है कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। ई-मेल में आई किल यू लिखा गया है।

22 अप्रैल को मिला था ई-मेल

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, 22 अप्रैल को गंभीर को धमकी भरे दो ईमेल मिले। एक ईमेल दोपहर में आया और दूसरा शाम को आया। दोनों में 'आई किल यू' लिखा है। यह पहली बार नहीं है, जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्हें इसी तरह का एक ई-मेल मिला था। गंभीर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि पहलगाम हमले की निंदा करने को लेकर आतंकी संगठन की तरफ से ई-मेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।