बंटवारे के विवाद में झोंका फायर, भतीजी जख्मी
Kausambi News - महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढ़ौली गांव में संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में मारपीट हुई। बड़े भाई ने गोली चला दी, जो उसकी छह वर्षीय भतीजी के पेट में लग गई। बालिका को गंभीर चोटें आई हैं और उसे...

महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढ़ौली गांव में गुरुवार की दोपहर बंटवारे को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बड़े भाई ने तमंचे से गोली चला दी। गोली छोटे भाई की छह वर्षीय बेटी के पेट में जा धंसी। गंभीर रूप से जख्मी बालिका को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मारपीट में दोनों भाइयों को भी सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी युवक का इलाज करा रही है। थानाध्यक्ष ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। अढ़ौली निवासी धीरेंद्र कुमार व राजेंद्र सरोज सगे भाई हैं। गुरुवार की दोपहर आलमारी-बक्से का बंटवारा करने की बात को लेकर इनके बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। भाइयों व उनकी पत्नियों ने एक-दूसरे पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान राजेंद्र ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली पास में खड़ी उसके भाई धीरेंद्र की छह वर्षीय बेटी नैंसी के पेट में लगी। गोली लगते ही बालिका खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। उधर, गाली-गलौज के बीच फायर की आवाज सुन पास-पड़ोस के लोग सहम गए। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद महेवाघाट थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक माता-पिता जख्मी बालिका को निजी वाहन से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने बालिका को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया है। मारपीट में आरोपी राजेंद्र को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण 17 टांका लगा है। उसके भाई धीरेंद्र को भी सिर पर चोट आई है। महेवाघाट थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में पास के निजी अस्पताल में आरोपी का इलाज कराया जा रहा है। दोनों भाइयों की पत्नियों को मामूली चोट आई है।
बंटवारे की मामूली बात पर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ था। एक भाई ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसकी भतीजी को ही लगी है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उसे भी सिर पर गंभीर चोट है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। -अभिषेक सिंह, सीओ कौशाम्बी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।