Special Vaccination Campaign for Tetanus and Diphtheria for Teens in Schools from April 24 to May 10 10 से 16 वर्ष के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpecial Vaccination Campaign for Tetanus and Diphtheria for Teens in Schools from April 24 to May 10

10 से 16 वर्ष के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू

Lucknow News - -प्रमुख सचिव ने सभी सीएमओ को दिए निर्देश, 24 मई तक चलेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
10 से 16 वर्ष के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू

प्रदेश में 24 अप्रैल से 10 मई तक “विश्व टीकाकरण सप्ताह” के दौरान 10 और 16 वर्ष के किशोरों को टिटनेस व डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाने के लिए विशेष स्कूल आधारित अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगा। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अभियान के तहत 10 वर्ष (कक्षा 5) और 16 वर्ष (कक्षा 10) के बच्चों को टीडी-10 और टीडी-16 वैक्सीन दी जाएगी। यह टीकाकरण सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को स्कूलों में चलेगा, नियमित टीकाकरण सत्रों को छोड़कर। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए हैं कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ समन्वय कर स्कूलों की सूची तैयार करें। सभी एएनएम को अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों के अनुसार टीकाकरण की कार्ययोजना बनानी होगी। हर स्कूल में टीडी वैक्सीन का लक्ष्य तय कर उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस अभियान के तहत शिक्षक, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से अभिभावकों को जागरूक करने और पूर्व में छूटे बच्चों को भी कवर करने की योजना है। प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, पोस्टर और सूचना सामग्री का उपयोग करने का भी निर्देश है। अभियान के दौरान सभी सत्रों पर एनाफाइलेक्सिस किट, पैरासिटामोल टैबलेट और सिरप की उपलब्धता जरूरी होगी ताकि टीकाकरण के बाद दुष्प्रभाव से निपटा जा सके। हर जिले में अभियान की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी और शाम को समीक्षा बैठकें अनिवार्य रूप से होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।