पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज ईसाई घरों में लगाया जाएगा काला झंडा
रांची के आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने शोकित परिवारों के लिए प्रार्थना करने और काला झंडा लगाने का निर्देश दिया। सभी मिशनरी स्कूलों में शांति के...

रांची, वरीय संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा रांची कैथोलिक आर्च डाययिस के आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने की है। इस संबंध में उन्होंने पूरे कलीसिया के लिए अधिकारिक रूप से पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने निर्देश देते हुए मृतक पर्यटकों व उनके परिवार के लिए शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अपने घरों में मृतकों को श्रद्धाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण करते हुए शोकित परिवारों के लिए प्रार्थना करने को कहा है। साथ ही कहा है कि सभी मसीही परिवार और ईसाई समुदाय शोक व घटना के विरोध में अपने-अपने घरों के प्रवेश द्वार पर काला झंडा लगाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को सभी मिशनरी ईसाई स्कूल की प्रार्थना सभा के दौरान हमारे राष्ट्र भारत में शांति और शोकग्रस्त परिवारों की सांत्वना के लिए प्रार्थना की जाएगी।
निर्दोष लोगों की जान जाने से पहुंचा है आघात
आर्च बिशप ने पत्र में लिखा कि हम अपने प्रिय पोप फ्रांसिस के निधन का शोक मना रहे हैं। लेकिन, मैं बहुत दुखी मन से आपको पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दुखद और मूर्खतापूर्ण परिणाम के बारे में लिख रहा हूं। निर्दोष लोगों की जान जाने, घायलों के दर्द और उनके परिवारों द्वारा अनुभव किए गए आघात ने हम सभी को झकझोर दिया है और दुखित कर दिया हैं। कहा कि हिंसा का यह कृत्य न केवल व्यक्तियों पर हमला है, बल्कि यह उस शांति और सद्भाव पर भी हमला है, जिसे हम अपने प्यारे देश में बनाने का प्रयास करते हैं। हमें याद रखना चाहिए कि हमारे दिलों या हमारे समुदायों में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।