पाकिस्तान दिखेगा नेस्तनाबूद; BJP सांसद निशिकांत दुबे का ऐलान- बनेगा अलग बलूचिस्तान और पख्तूनिस्तान
पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री मोदी के तीखे तेवरों की बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने खुले दिल से सराहना की। अपने ट्वीट में दुबे ने कहा कि पीएम मोदी शिव तांडव की मुद्रा में नजर आए थे।

पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आक्रामक बयान और तल्ख तेवर का संकेत पाकिस्तान और पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को दे दिया है। बिहार के मधुबनी में पीएम के भाषण के बाद गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विटर के जरिए उनकी जमकर तारीफ की। दुबे ने प्रधानमंत्री को 56 इंच के सीने वाले शिव तांडव की मुद्रा में बताया और लिखा कि अब पाकिस्तान के टुकड़े होना तय है।
पाकिस्तान होगा नेस्तनाबूद: निशिकांत दुबे
अपने ट्वीट में निशिकांत दुबे ने कहा, "56 इंच के चौड़े सीने के साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को मैंने आज बिहार में शिव तांडव की मुद्रा में देखा, अब पाकिस्तान के टुकड़े होंगे, मानकर चलिए अलग बलूचिस्तान भी बनेगा, सीमांत गांधी जी के सपनों का पख्तूनिस्तान भी बनेगा, सिंध तो मुहाजिर के कारण अलग है ही। बर्बाद पाकिस्तान नेस्तनाबूद दिखेगा।"
दुबे का यह बयान पीएम मोदी के उस भाषण के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अब आतंकवादियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री ने न सिर्फ पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी बल्कि यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब और निर्णायक रूप ले चुकी है।
मधुबनी में गरजे पीएम मोदी
मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल सभी आतंकवादियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देने का संकल्प लिया। गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
उन्होंने अपने भाषण में कुछ बातें अंग्रेजी में भी कहीं, जिसमें उन्होंने कहा, "मित्रों, आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बता देना चाहता हूं कि भारत एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा। हम धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा।"
गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम के बैरसन में आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला सार्वजनिक बयान है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसे दिए एक संदेश में कहा, ‘‘मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी...सजा मिलकर रहेगी।’’