सगाई समारोह में जमकर लात-घूंसे चले
-बहलोलपुर गांव में 19 अप्रैल की रात रिश्तेदारों के बीच हुआ विवाद -थाना सेक्टर-63

नोएडा, संवाददाता। बहलोलपुर गांव में आयोजित सगाई कार्यक्रम में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मारपीट करने और बंदूक की बट से पीटने का आरोप लगाते हुए चार दिन बाद सेक्टर-63 में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सर्फाबाद गांव निवासी सूरज यादव ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल की रात 9.30 बजे वह साले की बेटी की लगन सगाई लेकर बहलोलपुर गांव गए थे। वहां टेंट के बाहर पार्किंग को लेकर उनकी सर्फाबाद निवासी पप्पू से बहस हो गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने विवाद को टालने का प्रयास किया और घर के अंदर चल दिए। आरोप है कि थोड़ी दूर रास्ते में उनकी गाड़ी के आगे पप्पू, संतराम, भेरे निवासी सर्फाबाद, हरीश, डब्बू, भारत, नवीन शर्मा, धनपी निवासी बहलोलपुर, आदेश, रवि और उसका छोटा भाई, योगेश, आकाश निवासी गांव होशियारपुर ने मिलकर हमला कर दिया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता, उनके पिता सुखपाल यादव, भाई तरुण यादव, अभिषेक, गौरव और विनीत पर लाठी-डंडों और लोहे के पलटे से हमला किया। आरोपियों ने दुनाली बंदूक की बट से उन्हें बेरहमी से पीटा। आरोपियों की पिटाई से पीड़ित बेहोश हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कार्यक्रम में आए लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में विवाद चला आ रहा है। उसी को लेकर 19 अप्रैल को विवाद हुआ। नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।