New CDO Harshika Singh Reviews Poor Performance of Departments in First Meeting कार्यशैली में सुधार कर दो दिन में पेश करें रिपोर्ट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew CDO Harshika Singh Reviews Poor Performance of Departments in First Meeting

कार्यशैली में सुधार कर दो दिन में पेश करें रिपोर्ट

Prayagraj News - नवागत सीडीओ हर्षिका सिंह ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। उन्होंने सीएम डैश बोर्ड की प्रगति की समीक्षा की और जल निगम ग्रामीण, पंचायत राज और समाज कल्याण विभागों की खराब स्थिति पर चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
कार्यशैली में सुधार कर दो दिन में पेश करें रिपोर्ट

नवागत सीडीओ हर्षिका सिंह ने जिले में कार्यभार ग्रहण करने के पहले ही दिन विकास भवन के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम डैश बोर्ड की प्रगति में खराब रहने वाले विभाग सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी की प्रगति बेहद खराब पाई गई। अधिकारी ने रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही दो दिन में प्रगति रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है। विकास भवन सभागार में सीडीओ ने सभी अफसरों के साथ बैठक बुलाई थी। शाम चार बजे डीडीओ भोला नाथ कनौजिया, पीडी अशोक कुमार मौर्या सहित सभी विभाग के अफसर पहुंचे। सबसे पहले सीएम डैश बोर्ड की ही बात हुई। शादी अनुदान योजना व पारिवारिक पेंशन योजना में समाज कल्याण विभाग की स्थिति खराब पाई गई। मिड डे मील योजना में बीएसए, हर घर जल मिशन में जल निगम ग्रामीण व पंचायतों के काम की स्थिति बेहद खराब थी। इस पर अधिकारी ने खराब प्रगति वाले विभागों को सुधार करने के लिए कहा। इसके बाद सीडीओ ने क्रमवार अलग-अलग विभागों से उनके बारे में जानकारी ली। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा कर डीपीआरओ से ग्राम पंचायतोंवार चलाए गए अभियान के बारे में विस्तार से पूछा। प्रधानमंत्री आवास और ओडीएफ योजना के बारे में पीडी डीआरडीए से बात की। उन्होंने सभी विभाग के अफसरों को दो दिन में विभागीय योजनाओं का पूरा ब्योरा ऑनलाइन करने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।