एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा
- प्रमुख सचिव ने अंतराष्ट्रीय निवेशकों के साथ बैठक की टनकपुर, संवाददाता। प्रमुख सचिव नियोजन

टनकपुर। प्रमुख सचिव नियोजन डॉ.आर मीनाक्षी सुंदरम ने टनकपुर का भ्रमण किया। उन्होंने अंतराष्ट्रीय निवेशकों के साथ बैठक में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की बात कही। इससे पूर्व उन्होंने एयरो स्पोर्ट्स नायकगोठ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। गुरुवार को प्रमुख सचिव नियोजन ने टनकपुर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने निवेशकों के साथ शारदा कॉरिडोर में प्रस्तावित एडवेंचर स्पोर्ट्स स्थल नायकगोठ, किरौड़ा नाला और चूका आदि का निवेशकों के साथ हवाई सर्वेक्षण किया। बाद में उन्होंने बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में संभावित निवेश को लेकर अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर्स और खिलाड़ियों के साथ बैठक की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।