तोरपा के उड़ीकेल गांव में विधायक ने रखी कब्रिस्तान घेराबंदी की आधारशिला
तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो के जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने उड़ीकेल गांव का दौरा किया। उन्होंने कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य की आधारशिला रखी और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।...

तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने गुरुवार को उड़ीकेल गांव का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव में बनने वाले कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य की आधारशिला रखी और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि समाज में जाति-धर्म के नाम पर भड़काने वाले तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोग समाज के विकास में बाधा डालते हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है, जो यहां की संस्कृति, भावना और जरूरतों को समझती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में लगातार जनहित में योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि राज्य सरकार अबुआ राज के संकल्प को साकार कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने विधायक सुदीप गुड़िया के माध्यम से समस्याएं रखें, ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सही उपयोग करना लोकतंत्र की ताकत है। इस मौके पर विधायक का पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, झामुमो जिला सचिव सुशील पाहन, प्रकाश मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, शिशिर तोपनो, जयलाल तोपनो, प्रचार जुनुल कंडुलना, सुसारन कोनगाडी, उदय चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।