एक कार्य पर दो बार भुगतान कराने का आरोप, जांच की मांग
Sitapur News - रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत रुधौली बुजुर्ग में मनरेगा योजना के तहत एक ही कार्य का दो बार भुगतान करने को लेकर क्षेत्रवासियों ने जांच की मांग की है। आरोप है कि कुछ कर्मचारी फर्जी भुगतान और सरकारी धन के...

रेहरा बाजार, संवाददाता। विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत रुधौली बुजुर्ग में मनरेगा योजना में एक ही कार्य का दो बार भुगतान करने को लेकर जांच की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पूर्व में जेसीबी से तालाब खोदाई कर कुछ कर्मचारियों के मिलीभगत से आईडी निकालकर फर्जी भुगतान करने खडंजा निर्माण में पीले ईट का प्रयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर शपथ-पत्र दे दिया गया है।
ग्राम पंचायत रुधौली के चंद्र भूषण सिंह ने जिलाधिकारी को शपथ-पत्र देकर आरोप लगाया कि ब्लाक व मनरेगा कर्मियों से सांठगांठ कर प्रधान पति मनरेगा व राज्य वित्त के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। मनरेगा के तहत कच्चे कार्य में तीन वर्ष से कम समय में दुबारा आईडी निकलवाकर व कुछ कार्यों का नाम बदलकर दोबारा फर्जी भुगतान करा लिया। इसी प्रकार व्यक्तिगत तालाब को जेसीबी मशीन से खुदवाकर फर्जी हाजिरी मस्टर रोल में भरकर भुगतान की मांग की जा रही है। खड़ंजा निर्माण में पीले ईंट व इंटरलाकिंग कार्य में मानक की अनदेखी की जा रही है। चंद्र भूषण सिंह ने ललई के घर से पिच रोड तक मिट्टी पटाई कार्य, ललित के घर से सोनापार सरहद तक, उदयपुर जंगल सरहद से खैराती के चक तक, रेहरा गुमड़ी मार्ग से उदयपुर जंगल तक, शिवनाथ के चक से सोनापार सरहद तक कराए जा रहे कार्य आदि में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ल ने बताया शिकायत मिली है, जांच कर कार्रवाई की जएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।