बीएड परीक्षा में एक छात्रा के घर से कॉपी लिखकर लाने की चर्चा
मुजफ्फरपुर में बीएड परीक्षा के दौरान एक छात्रा को घर से लिखी हुई कॉपी लाने के आरोप में पकड़ा गया। छात्रा बीएड प्रथम वर्ष की थी और एक सेमिनार रूम में परीक्षा दे रही थी। वीक्षक ने उसे संदेह के आधार पर...

मुजफ्फरपुर। बीएड परीक्षा के दौरान गुरुवार को एक केंद्र पर एक छात्रा द्वारा घर से ही कॉपी लिखकर लाने की चर्चा दिनभर रही। छात्रा बीएड प्रथम वर्ष की बताई जा रही है। एक अंगीभूत कॉलेज में छात्रा का केंद्र था। छात्रा सबसे अलग कॉलेज के सेमिनार रूम में परीक्षा दे रही थी। तभी जांच कर रहे एक वीक्षक की नजर छात्रा पर गई। वीक्षक ने देखा कि परीक्षा की शुरुआत में ही छात्रा ने पूरी कॉपी लिख डाली थी। इस पर वीक्षक को संदेह हुआ। वह उसे केंद्राधीक्षक के पास ले गये। इसके बाद छात्रा से बंद कमरे में काफी पूछताछ हुई। हालांकि, बिहार विवि परीक्षा विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।