ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़कले थे। शाम तक जब वे वहां नहीं पहुंचे, तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि केशव मोड़ के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। परिजनों ने बारुण थाना पहुंचकर शव...

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारुण थाना क्षेत्र के केशव मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध कुलदीप पासवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, कुलदीप सुबह अपनी बेटी के घर जमुहारा जाने के लिए निकले थे। शाम तक जब वे वहां नहीं पहुंचे, तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि केशव मोड़ के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। परिजनों ने बारुण थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त की, जो कुलदीप पासवान के रूप में हुई। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि कुलदीप सड़क पार करते समय अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पुत्र रामसुरीठ राम ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इधर कुलदीप की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया है। परिवार में मातम, एक साल पहले भी बेटे की मौत कुलदीप के परिवार के लिए यह दूसरा बड़ा आघात है। एक साल पहले उनके बड़े बेटे कामता पासवान की गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। कामता की मृत्यु के बाद उनके परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी कुलदीप पर थी। अब उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कुलदीप के दो अन्य बेटे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।