New CDO Harshika Singh Takes Charge Orders Facility Center for Pension Issues बुजुर्गों के लिए विकास भवन में बनेगा जनसुविधा केंद्र, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew CDO Harshika Singh Takes Charge Orders Facility Center for Pension Issues

बुजुर्गों के लिए विकास भवन में बनेगा जनसुविधा केंद्र

Prayagraj News - जिले की नई सीडीओ हर्षिका सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद विकास भवन के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वृद्धा पेंशन की समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने जनसुविधा केंद्र खोलने का आदेश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्गों के लिए विकास भवन में बनेगा जनसुविधा केंद्र

जिले की नई सीडीओ हर्षिका सिंह गुरुवार को सुबह कार्यभार ग्रहण किया। यहां आते ही उन्होंने सबसे पहले विकास भवन के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। तीसरे तल पर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंचने पर अधिकारी ने देखा कि यहां वृद्धा पेंशन के कुछ पात्र इसलिए खड़े थे कि महीनों से उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं गई। उनकी समस्या के बारे में पूछने के बाद सीडीओ ने विकास भवन परिसर में जनसुविधा केंद्र खोलने का आदेश दिया। दरअसल बुजुर्गों की समस्या पर जब सीडीओ ने कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने ने बताया कि दिए गए आधार नंबर से लिंक बैंक के खाते में राशि जा चुकी है। एक आधार नंबर कई बैंक खातों से लिंक होता है। सिस्टम कभी किसी भी लिंक बैंक के खाते में राशि भेज देता है। जिसकी जानकारी यहां भी लोगों को नहीं हो पाती है। अधिकांश लोग ग्रामीण थे। इस समस्या के बाद ही सीडीओ ने यहां जनसुविधा केंद्र खोलने का आदेश दिया, जिसके बाद समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की राशि के बारे में लोग यहीं अलग-अलग खाते में जांच करवा लें, उन्हें भटकना न पड़े। निरीक्षण के दौरान सीडीओ सभी कार्यालय में गईं। उन्होंने निर्माणाधीन कॉन्फ्रेंस हॉल, ट्रांजिट हॉस्टल को देखा और जानकारी भी ली। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी विकास, एआर कोऑपरेटिव नहीं मिले। हालांकि समाज कल्याण अधिकारी के पांव में चोट थी, शेष सभी लोग सरकारी काम से नहीं आ सके थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।