एमआईटूसी कंपनी के कूड़ा वाहन चालकों ने की हड़ताल
Muzaffar-nagar News - एमआईटूसी कंपनी के कूड़ा वाहन चालकों ने की हड़ताल

मार्च माह का वेतन न मिलने के कारण एमआईटूसी कम्पनी के कूड़ा वाहन चालकों ने गुरुवार को काम बंद हड़ताल कर दी। इन कर्मचारियों के द्वारा सुबह शहर से कूड़ा कलेक्शन नहीं किया गया। उधर स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के निरीक्षण को देखते हुए नगर पालिका ने सुबह डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अपने वाहन निकाले हैं। एमआईटूसी कम्पनी का कार्यकाल 31 मार्च में खत्म हो गया है। अगली कम्पनी का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास होने तक नगर पालिका के द्वारा एमआईटूसी कम्पनी से काम कराया जा रहा है। इस कम्पनी के द्वारा सहीं तरह से काम नहीं कराया जा रहा है। गुरुवार को कम्पनी के करीब 80 कूड़ा वाहन चालकों ने मार्च माह का वेतन न मिलने के कारण काम बंद हड़ताल कर दी। सभी कर्मचारी नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के पास पहुंचे। कर्मचारियों ने पूरे मामले की जानकारी ईओ को दी। ईओ ने मार्च माह का वेतन और सिक्योरिटी वापस देने के लिए कम्पनी के पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता की। उधर कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका ने तीन माह से भुगतान नहीं किया है। जिस कारण कर्मचारियों का वेतन रूका हुआ है। ईओ ने कर्मचारियों को भुगतान दिलाने और सिक्योरिटी वापस दिलाने का आश्वासन दिया है। उधर शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की ओडीएफ टीम सर्वे कर रही है। ऐसे में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बंद होने पर नगर पालिका को सुबह अपने वाहन निकालने पडे है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य पर नगर पालिका को करीब 300 अंक मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।