पाकिस्तान से नहीं करेंगे कारोबार : कैट
भारत सरकार ने पाकिस्तान से व्यापार को पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस निर्णय का समर्थन किया है। कैट के नेताओं ने कहा कि व्यापारियों में आक्रोश है और वे...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) द्वारा लिए गए कड़े फैसलों का कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने समर्थन किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक क्षेत्र से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अब से भारत के व्यापारी पाकिस्तान से कोई व्यापार नहीं करेंगे। सभी उत्पादों का आयात-निर्यात बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 और 26 अप्रैल को भुवनेश्वर में कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय बैठक होगी। इसमें पाकिस्तान से व्यापार न करने का निर्णय अधिकृत रूप से लिया जाएगा। बैठक में देश के लगभग सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस नृशंस आतंकी हमले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश और पीड़ा है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय चेयरमैन ब्रजमोहन अग्रवाल ने मांग उठाई कि केंद्र सरकार अब पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के व्यापारिक संबंध तुरंत समाप्त करें। यह ऐसा समय है जब देश की संप्रभुता और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर भी करारा जवाब दिया जाना चाहिए। कैट ने देश के सभी व्यापारिक संगठनों से भी अपील कि है कि वे पाकिस्तान से आयात या निर्यात व्यापार को पूरी तरह बंद करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।