मानव एकता दिवस पर 80 यूनिट हुआ रक्तदान
Balia News - बलिया के मुरली मनोहर उपवन केंद्र में संत निरंकारी मंडल द्वारा मानव एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में सदस्यों ने लगभग 80 यूनिट खून दान किया। संयोजक आरके सिंह ने रक्तदान को पुण्य का...

बलिया, संवाददाता। शहर के टीडी कॉलेज चौराहा के पास स्थित मुरली मनोहर उपवन केंद्र में गुरुवार को संत निरंकारी मंडल की ओर से मानव एकता दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था से जुड़े सदस्यों ने करीब 80 यूनिट खून दान किया गया। संत निरंकारी मंडल की ओर से हर साल 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है। गुरुवार को मुरली मनोहर उपवन में सत्संग व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बलिया ब्रांच के संयोजक आरके सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का काम नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि था कि खून नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिये। इसको मूल मंत्र मानते हुए संत निरंकारी समाज के लोग पूरे साल रक्तदान करते हैं ताकि इससे लोगों की जान बचायी जा सके। संत निरंकारी चैरिटेबुल फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में मंडल से जड़े 80 महिला व पुरुष सदस्यों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. आकांक्षा जायसवाल, डॉ. अफजल अहमद, विनय कुमार मिश्र, श्यामजी सिंह आदि थे। इस मौके पर संचालक मुन्ना चौहान, शिक्षक राजकुमार, जगदम्बा जी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।