Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Companies Revenue Growth Stable at 5-6 in Q1 Profit Expected to Rise
आय वृद्धि मार्च तिमाही में रहेगी स्थिर, लाभ बढ़ेगा: क्रिसिल
मुंबई में जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय कंपनियों की आय वृद्धि 5-6% पर स्थिर रहने की संभावना है। हालांकि, लाभ में वृद्धि होने की उम्मीद है। क्रिसिल रेटिंग्स के अनुसार, परिचालन लाभ मार्जिन 8% रहने का...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 07:46 PM

मुंबई। भारतीय कंपनियों की आय वृद्धि जनवरी-मार्च तिमाही में लगभग पांच से छह प्रतिशत पर स्थिर रहेगी, लेकिन लाभ बढ़ेगा। साख निर्धारण करने वाली क्रिसिल रेटिंग्स की एक इकाई ने कहा कि इस दौरान परिचालन लाभ मार्जिन आठ प्रतिशत रहने की संभावना है, जो एक साल पहले के प्रदर्शन की तुलना में 0.60 प्रतिशत की वृद्धि है। एजेंसी ने अपने अनुमानों पर पहुंचने के लिए एनएसई के बाजार पूंजीकरण में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली 400 से अधिक कंपनियों का विश्लेषण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।