Four Arrested for Murder Attempt on BJP SC Morcha President in Rudrapur भाजपा नेता पर हमले के मामले में जीजा-साले समेत चार आरोपी धरे, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFour Arrested for Murder Attempt on BJP SC Morcha President in Rudrapur

भाजपा नेता पर हमले के मामले में जीजा-साले समेत चार आरोपी धरे

रुद्रपुर में भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में जीजा, साला और उनके साथी शामिल हैं। एक आरोपी के पास से पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 24 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता पर हमले के मामले में जीजा-साले समेत चार आरोपी धरे

रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में बीते रविवार रात को भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के मामले में जीजा, साले समेत चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, 21 अप्रैल को विवेकनगर निवासी रामभजन दिवाकर पुत्र छोटेलाल दिवाकर ने पुलिस को बताया कि उनके भाई मदन दिवाकर भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं। वहीं भाई से घर में उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया निवासी धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है। बीते 20 अप्रैल को विवाद के चलते धर्मेन्द्र ने अपने साले ग्राम भमौरा थाना शाही निवासी हिमांशु पुत्र राम पाल, दो साथी शिवनगर निवासी उदय पुत्र चन्द्र सिंह और पीलीभीत हाल ट्रांजिट कैंप निवासी रामू पुत्र राज बहादुर ने उसके भाई पर हमला कर दिया। अब वह निजी अस्पताल में वेटिंलेटर पर है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात आरोपी उदय को किच्छा बाईपास से एक तमंचे और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी धर्मेन्द्र, उसके साले हिमांशु और रामू को राजा कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन चन्द्र पांडे, महेश कांडपाल, प्रकाश चन्द, अकरम अहमद, चन्द्रप्रकाश बवाडी और कमल जोशी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।