प्रसार भारती के वेल्स प्लेटफॉर्म पर 22 भाषाओं में कंटेंट
रांची, संवाददाता। प्रसार भारती ने भारत की समृद्ध संस्कृति को डिजिटल युग में नई ऊंचाई देने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वेल्स शुरू किया है। यह मंच 22 भारतीय भाषाओं में सामग्री उपलब्ध कराएगा और लेखकों व...

रांची, संवाददाता। भारत की समृद्ध संस्कृति और भाषाई पहचान को डिजिटल युग में नई ऊंचाई देने के लिए प्रसार भारती ने ओटीटी प्लेटफॉर्म वेल्स शुरू किया है। इस सांस्कृतिक आंदोलन को देशभर की भाषा, परंपरा और सृजनात्मकता को एक मंच पर लाया जा रहा है। वेल्स प्लेटफॉर्म पर पौराणिक कथाओं, साहित्य, लोकनृत्य, यात्रा-वृत्तांत जैसे पारंपरिक विषयों को आधुनिक डिजिटल प्रस्तुति में ढाला गया है। यह प्लेटफार्म 22 भारतीय भाषाओं में सामग्री उपलब्ध कराएगा। यह केवल दर्शकों तक सीमित नहीं है। यह मंच लेखकों, निर्देशकों समेत अन्य रचनात्मक पेशेवरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और योगदान देने का मौका देता है। इससे ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के युवाओं को भी मुख्यधारा में आने का मौका देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।