10 मई को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
बैठक - 473 मामलों के निस्तारण की तैयारी - आमजन से सहभागिता की अपील नैनीताल, संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर आगामी 10 मई को जिला

नैनीताल, संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर आगामी 10 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। आयोजन जिला मुख्यालय नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी और समस्त तहसील न्यायालयों में एक साथ किया जाएगा। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुबीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों जैसे सिविल मामले, बैंक ऋण वसूली, बीमा, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक एवं वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस, श्रम, राजस्व, बिजली-पानी से संबंधित विवादों के साथ ही मोटर वाहन अधिनियम एवं शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामलों का आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक प्री-लिटिगेशन और लंबित कुल 473 मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने के लिए चिन्हित किया जा चुका है। जिला न्यायाधीश ने आम जनता और संबंधित पक्षों से राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेकर अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी, एडीएम पीआर चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।