पैकेजिंग प्रोसेस पर हुई कार्यशाला
काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की ओर से पैकेजिंग प्रोसेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन क

काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की ओर से पैकेजिंग प्रोसेस पर कार्यशाला हुई। गुरुवार को कॉलेज में भारतीय पैकेजिंग संस्थान नई दिल्ली के विशेषज्ञ राहुल तिरपुडे, सौरभ और डॉ. सूर्या ने पैकेजिंग के क्षेत्र में हो रहे नवीनीकरण से अवगत कराते हुए प्रतिभागियों को विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। प्राचार्या प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने आधुनिक युग में व्यवसाय उत्थान के लिए मार्केटिंग, प्रचार में पैकेजिंग की उपयोगिता के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए पैकेजिंग के संदर्भ में कौशल विकसित करने को प्रेरित किया। यहां प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. आकाश मिश्रा, प्रो. महीपाल सिंह, प्रो. अमामुद्दीन अहमद, डॉ. सचिन बोहरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।