Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCourt Denies Bail to Chariya Tigga in Murder Case of Sohan Bhagat
हत्या के आरोप में जेल में बंद महिला को जमानत नहीं
रांची में अपर न्यायायुक्त संजीव झा की अदालत ने हत्या के आरोपी चरिया तिग्गा को जमानत देने से इनकार कर दिया। सोहन भगत की हत्या के आरोप में जेल में बंद तिग्गा पर उसकी लाश को काटकर जंगल में फेंकने का आरोप...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 07:55 PM

रांची। अपर न्यायायुक्त संजीव झा की अदालत ने हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी चरिया तिग्गा को जमानत देने से इनकार किया है। उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई के पश्चात खारिज कर दी है। उस पर अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने को लेकर मांडर थाना क्षेत्र निवासी सोहन भगत की हत्या करने का आरोप है। सिर कटी लाश हातमा जंगल में 27 जून 2023 को मिली थी। पुलिसिया जांच में चरिया तिग्गा पकड़ी गई थी। आरोपी ने सोहन भगत की हत्या कर शव को तीन टुकड़ों में काटकर सिर को एक कुआं में और धड़ को जंगल में फेंक दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।