शिविर में गुड टच, बैड टच की जानकारी दी
हल्द्वानी,संवाददाता। भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी का गुरुवार को गायत्री फाउंडेशन, राजपुरा में पांच दिवसीय

हल्द्वानी, संवाददाता। गायत्री फाउंडेशन, राजपुरा में आयोजित भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी का पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ। शिविर में बच्चों को योग, सेल्फ डिफेंस, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जानकारियां दी गईं। बच्चों को गायत्री मंत्र का पाठ, कहानी लेखन के साथ गुड टच बैड टच और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लाभ हानि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्रीय हित में पानी बचाओ, पौधे लगाओ और प्लास्टिक त्याग जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की गई। शिविर से करीब 65 बच्चे लाभान्वित हुए। शाखा अध्यक्ष दीपक बख्शी, सचिव डॉ. निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष एकता अग्रवाल, डॉ अभिषेक मित्तल, भवानी शंकर नीरज, शिखा अग्रवाल, मीनू गुप्ता, मोनिका मित्तल, सीमा बक्शी, मां गायत्री फाउंडेशन की अध्यक्ष शशि द्विवेदी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।