Two Young Women Abducted in Kompil Police Launch Investigation दो युवतियों को बहला-फुसलाकर ले गए , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTwo Young Women Abducted in Kompil Police Launch Investigation

दो युवतियों को बहला-फुसलाकर ले गए

Farrukhabad-kannauj News - कंपिल के अलग-अलग गांवों में दो युवतियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में 15 वर्षीय लड़की को उसके घर से ले जाया गया, जबकि दूसरी घटना में एक युवक ने अपनी बहन को अगवा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
दो युवतियों को बहला-फुसलाकर ले गए

कंपिल,संवाददाता थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो युवतियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला 15 अप्रैल की देर शाम का है। एक ग्रामीण ने विवेक, मोरपाल और पूरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि जब परिवार के सदस्य खेत पर गए हुए थे, तभी आरोपी उसके घर पहुंचे और उसकी 15 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। घर पर उस वक्त केवल छोटा भाई मौजूद था, जिसने आरोपियों को बहन को ले जाते हुए देखा। जब पीड़ित परिजन शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे तो वहां मौजूद आरोपी के पिता ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। दूसरी घटना 18 अप्रैल की दोपहर की है। एक अन्य ग्रामीण ने मनोज नाम के युवक पर उसकी बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। काफी खोजबीन के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि रुदायन स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक युवती को साइकिल पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।