भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, सघन जांच जारी
Shravasti News - श्रावस्ती में एसएसबी और पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है। लोगों की सघन जांच की जा रही है और केवल पहचान की पुष्टि के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के...

श्रावस्ती, संवाददाता। एसएसबी व पुलिस टीम भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट है। आते जाते लोगों की संघन जांच की जा रही है। साथ ही तलाशी व पहचान की पुष्टि होने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया निर्देश पर गुरुवार को भिनगा सीओ संतोष कुमार, सिरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज पुलिस व एसएसबी टीम के साथ भारत नेपाल सीमा पर सतर्क रहे। सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों व चिन्हित हॉटस्पाट की सतर्क निगरानी की गई। तालबघौड़ा, सुइया बॉर्डर, घुड़दौरिया, ककरदरी, तिकोनी मोड़ पर संयुक्त गश्त के साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दंगा निरोधक उपकरण के साथ एसएसबी टीम डॉग स्क्वाड के सहयोग से लोगों की जांच की गई। सीमा पार आते जाते मिले लोगों की तलाशी ली गई। वाहनों को चेक किया गया और पहचान पत्र देखकर पहचान की पुष्टि की गई। जिसके बाद ही लोगों को आने जाने दिया। इसी तरह मल्हीपुर थाना क्षेत्र में भी भारत नेपाल सीमा का दौरान कर सुरक्षा का जयजा लिया गया। जहां इकौना सीओ सतीश कुमार शर्मा, मल्हीपुर पुलिस मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।