खेल------115 स्वर्ण पदकों के लिए खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Lucknow News - लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के 600 खिलाड़ी 25 से 27 अप्रैल तक होने वाली यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयार हैं। चैंपियनशिप में 115 स्वर्ण, 115 रजत और...

लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के 600 खिलाड़ी आगामी यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयार हैं। 115 स्वर्ण पदकों के लिए होने वाली यह प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल तक लखनऊ के चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित की जाएगी। कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा यह तीन दिवसीय आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी की देखरेख में होगा। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में 115 स्वर्ण, 115 रजत व 230 कांस्य पदकों के लिए बालक व बालिका वर्गों में मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप में कुमिते के 91 भारवर्ग और काता की 24 श्रेणियों सहित कुल 115 वर्गों में स्पर्धाएं होंगी। अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि चैंपियनशिप के माध्यम से उत्तर प्रदेश की कराटे टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप का औपाचरिक उद्घाटन 25 अप्रैल को मुख्य अतिथि कुणाल सिल्कू (आईएएस, विशेष सचिव श्रम, उत्तर प्रदेश) करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रशांत शर्मा (आईएएस, महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम लखनऊ क्षेत्र) भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता इंजी.योगेश कुमार (निदेशक-कामर्शियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।