Judicial Custody Extended for Bangladeshi Intruders in Ranchi दो बांग्लादेशी समेत चार की बढ़ी हिरासत अवधि , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJudicial Custody Extended for Bangladeshi Intruders in Ranchi

दो बांग्लादेशी समेत चार की बढ़ी हिरासत अवधि

रांची में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में दो बांग्लादेशी और एक कोलकाता निवासी की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है। पीएमएलए कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 मई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
दो बांग्लादेशी समेत चार की बढ़ी हिरासत अवधि

रांची। बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में जेल में बंद दो बांग्लादेशी और कोलकाता निवासी की न्यायिक हिरासत अवधि अदालत ने बढ़ा दी है। पीएमएलए कोर्ट में बुधवार को बांग्लादेशी रॉनी मंडल, समीर चौधरी एवं कोलकाता निवासी पिंकी बासु व पिंटू हलधर को वीसी से पेश किया गया। पेशी के बाद चारों आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 7 मई तक बढ़ा दी है। मामला वर्तमान में पुलिस पेपर पर चल रहा है। ईडी ने बीते 13 नवंबर को दो कोलकाता निवासी पिंटू हलधर व पिंकी बासु और दो बांग्लादेशी रॉनी मंडल और समीर चौधरी को गिरफ्तार किया था। मामले में रॉनी मंडल की जमानत याचिका पिछले दिनों खारिज हो चुकी है। पिंटू और पिंकी की जमानत पर सुनवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।