हमले के विरोध में पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को देशभर में कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया...

नई दिल्ली, वि.सं.। कांग्रेस ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को देशभर में कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी शुक्रवार को पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेंगी। उन्होंने कहा कि यह कैंडल मार्च जिला स्तर पर निकाला जाएगा। पार्टी यह कैंडल मार्च पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने और आतंकवाद के खिलाफ निकाल रहे हैं। इस मार्च में अलग-अलग जगहों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं। कैंडल मार्च का आयोजन देश के सभी राज्यों में जिला स्तर पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।