Launch of Prime Minister s Jan Aushadhi Kendra in Bhetua for Affordable Medicines अमेठी: मई से शुरू होगा जन औषधि केंद्र, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsLaunch of Prime Minister s Jan Aushadhi Kendra in Bhetua for Affordable Medicines

अमेठी: मई से शुरू होगा जन औषधि केंद्र

Gauriganj News - भेटुआ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मई 2025 से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है। इस केंद्र से सस्ती दरों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 24 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी: मई से शुरू होगा जन औषधि केंद्र

भेटुआ। भेटुआ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मई 2025 के पहले सप्ताह से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत होने जा रही है। इस केंद्र के खुलने से सस्ती दरों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र का संचालन डीएन फार्मा वेंडर को सौंपा गया है। बाजार कीमत की तुलना में काफी कम दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं यहां उपलब्ध होंगी। भेटुआ विकास खंड की सवा लाख की आबादी को इस सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र में और अधिक सुलभ और सशक्त होंगी। केंद्र के खुलने से न सिर्फ इलाज सस्ता होगा, बल्कि लोगों को दूर-दराज के मेडिकल स्टोर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।