करेली में 46 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, रिपोर्ट
Prayagraj News - विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में करेली क्षेत्र में 46 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। करेली उपकेंद्र में 34 मामले और अन्य उपकेंद्रों में 12 मामलों का खुलासा हुआ। एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया...

बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में करेली क्षेत्र के 46 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। करेली उपकेंद्र क्षेत्र में 34 मामले सामने आए। जबकि अन्य उपकेंद्रों में 12 घरों में बाईपास के जरिए चोरी की जा रही थी। एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में जेई साबिर अली समेत टीम ने सदियापुर और रसूलपुर क्षेत्रों में छापेमारी की। जहां 17 मामलों में चोरी पकड़ी गई। इसी प्रकार करामत की चौकी, गौस नगर और जफीर की पुलिया मोहल्लों में भी 17 घरों में कटियामारी की पुष्टि हुई। रामबाग, मोहत्सिमगंज, कल्याणी देवी और गढ़ीसराय क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर 12 और मामले पकड़े गए। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।