Socialist Unity Center of India Celebrates 78th Foundation Day with Call for Revolution पूंजीवादी व्यवस्था जनता की प्रगति में बाधा : स्वप्न घोष, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSocialist Unity Center of India Celebrates 78th Foundation Day with Call for Revolution

पूंजीवादी व्यवस्था जनता की प्रगति में बाधा : स्वप्न घोष

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी ने 78वें स्थापना दिवस पर रवीन्द्र भवन में जनसभा आयोजित की। सभा में कश्मीर आतंकवादी घटना की निंदा की गई। मुख्य वक्ता स्वप्न घोष ने पूंजीवाद की आलोचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
पूंजीवादी व्यवस्था जनता की प्रगति में बाधा : स्वप्न घोष

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के 78वें स्थापना दिवस पर शहर के रवीन्द्र भवन में जनसभा का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत पार्टी के संस्थापक महासचिव शिवदास घोष की तस्वीर पर माल्यार्पण और उन पर रचित गीत से हुई। सभा में कश्मीर की आतंकवादी घटना पर निंदा प्रस्ताव पेश हुआ और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी। मुख्य वक्ता पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य स्वप्न घोष ने पार्टी के संस्थापक सदस्य शिवदास घोष के संघर्षों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत की पतनोन्मुख और मरणासन्न पूंजीवादी व्यवस्था आम-अवाम की प्रगति के मार्ग में बाधा बनी हुई है। चुनाव के जरिये सरकार बदलकर जनहित में कतई काम नहीं किया जा सकता। इसके लिए पूंजीवाद को उखाड़ फेंकने और समाजवाद कायम करने के लिए क्रांति करनी होगी।

राज्य कमेटी सदस्य अर्जुन कुमार ने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार केन्द्र सरकार के तर्ज पर एक के बाद एक जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है। राज्य से मजदूरों-बेरोजगारों का पलायन रोकने के लिए किसी के पास कोई ठोस योजना नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्य कमेटी सदस्य साधना मिश्रा ने कहा कि देश के लोग प्रतिवाद, प्रतिरोध और संघर्ष के रास्ते आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने मार्क्सवाद, लेनिनवाद और शिवदास घोष के विचारों पर चलकर पार्टी को ताकतवर बनाने की जरूरत पर बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।