हीटवेव को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव की मांग
मुजफ्फरपुर में अभिभावकों ने हीटवेव को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने या स्कूल बंद करने की मांग की है। गुरुवार को कई बच्चे स्कूल में बेहोश हो गए। अभिभावक महासंघ ने शिक्षा विभाग से तुरंत कार्रवाई...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हीटवेव को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूल के समय में बदलाव या बंद करने की मांग की है। अभिभावक महासंघ ने कहा कि अधिकांश स्कूलों में 12 बजे छुट्टी होती है। इसे 11 बजे किया जाए या फिर हीटवेव को देखते हुए तत्काल स्कूलों को बंद कर दिया जाए।
गुरुवार को विभिन्न स्कूलों में चेतना सत्र और असेंबली में बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े। निजी स्कूलों के साथ ही सरकारी स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिलती रही। बिहार अभिभावक महासंघ ने राज्य में जारी भीषण गर्मी और हीटवेव की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से स्कूलों के संचालन समय में तत्काल बदलाव की मांग की है। महासंघ के सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिलों में तापमान खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और बाहरी गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी है। मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस, पटना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस है। भीषण गर्मी में बच्चों को चिलचिलाती धूप में स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बड़ों के लिए भी यह गर्मी जानलेवा है। ऐसे में छोटे बच्चे 12-12.30 बजे स्कूल से लौटते हैं, जो खतरनाक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।