हथियार व 18 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जगदीशपुर बाया गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर दो हथियार और एक कार से 18 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। रवींद्र कुमार यादव और विकास कुमार को पकड़ा गया, जबकि मिथिलेश कुमार...

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगदीशपुर बाया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से दो हथियार, दरवाजे पर खड़ी कार से 18 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रवींद्र कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ घर पर शराब की खेप उतरवा रहा है। उसके बाद छापेमारी की गई, जहां दो हथियार और कार से विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से रवींद्र कुमार यादव तथा उसके सहयोगी वहदीनपुर निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि छपरा आस निवासी मिथिलेश कुमार यादव फरार हो गया। गिरफ्तार शराब तस्करों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।