Shri Parshuram Jayanti Celebrated with Bhagwat Katha in Lucknow जो अत्यंत प्राचीन होकर भी नवीन है वही पुराण है - डॉ योगेश व्यास, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsShri Parshuram Jayanti Celebrated with Bhagwat Katha in Lucknow

जो अत्यंत प्राचीन होकर भी नवीन है वही पुराण है - डॉ योगेश व्यास

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। श्री परशुराम जी जन्मोत्सव समारोह के तहत ठाकुरगंज स्थित श्री परशुराम जी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
जो अत्यंत प्राचीन होकर भी नवीन है वही पुराण है - डॉ योगेश व्यास

लखनऊ, संवाददाता। श्री परशुराम जी जन्मोत्सव समारोह के तहत ठाकुरगंज स्थित श्री परशुराम जी मंदिर में आयोजित श्रीमद‌् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को कथा वाचक डॉ योगेश व्यास जी ने पुराण शब्द की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि जो अत्यंत प्राचीन होकर भी नवीन है वही पुराण है। इसका चिंतन जब भी करते हैं एक नवीन भाव प्रगट होता है।

व्यास जी ने कहा कि अंत कितना ही भयानक हो लेकिन संतों की शरण उस अंत को संवार देती है। श्रापित परीक्षित ने संतो की शरण ली शुकदेव जी ने भागवत कथा सुना कर उसका उद्धार कर दिया। उन्होंने भगवान के वराह रूप के साथ महाभारत के अनेक प्रसंगों का वर्णन किया। इस मौके पर आचार्य द्रोण विचार संस्थान के संयोजक अनुराग पांडेय, पूर्व आईएएस कैप्टन एसके द्विवेदी, पूर्व आईएएस चंद्रिका प्रसाद तिवारी, डॉ आनंद त्रिपाठी, पंडित दुर्गेश व्यास, योगेश शर्मा, नीरज पांडे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।