Civil Surgeon Halts Salaries Over Malpractices in Narpatia Hospital Inspection अस्पताल में गड़बड़ी पर अप्रैल के वेतन पर रोक, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCivil Surgeon Halts Salaries Over Malpractices in Narpatia Hospital Inspection

अस्पताल में गड़बड़ी पर अप्रैल के वेतन पर रोक

नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल में जांच के दौरान कई गड़बड़ियाँ मिलीं। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने प्रभारी उपाधीक्षक, स्वास्थ्य प्रबंधक और लेखापाल के अप्रैल माह के वेतन पर रोक लगाई है। अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में गड़बड़ी पर अप्रैल के वेतन पर रोक

नरकटियागंज, हिसं। अनुमंडलीय अस्पताल में जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर सिविल सर्जन डा विजय कुमार ने प्रभारी उपाधीक्षक,स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखापाल के अप्रैल माह के वेतन पर रोक लगा दी है। पश्चिम चंपारण जिले के सिविल सर्जन डा कुमार ने यह निर्देश गुरुवार को जारी एक पत्र में दिया है। पत्र में बताया गया है कि विगत 22 अप्रैल को उन्होंने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीज कतार में नहीं थे। चारों ओर गंदगी फैली थी। दवा वितरण काउंटर पर अनावश्यक भीड़ खड़ी थी। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दवा कक्ष में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध नहीं थी जबकि अस्पताल भंडार में सभी दवाएं उपलब्ध हैं। पत्र में लिखा गया है कि ओपीडी में पर्याप्त रोशनी की कमी थी तथा बिजली कनेक्शन में तार अव्यवस्थित थे। एनआरसी में सफाई व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई जबकि मेन गेट पर कम रोशनी थी। लेबर रूम में प्रसव कराने आई महिलाओं का रजिस्टर में पूर्ण डिटेल नहीं पाया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ऑक्सीजन प्लांट विगत कई दिनों से बंद है। वहीं अस्पताल की दवाओं को इधर उधर रखने तथा कमरों का उपयोग कर्मचारियों द्वारा स्वयं के लिए करने पर सीएस ने सख्त नाराजगी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।